हाजीपुर (नेहा): वैशाली के एक गांव में युवक ने एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। काफी देर तक बच्ची को घर में नहीं देख स्वजन ने खोजबीन करना शुरू किया। इस दौरान बच्ची घर से थोड़ी दूर पर दर्द से कराहते मकई के खेत में मिली। बच्ची खून को लथपथ देख स्वजन के होश उड़ गए। आनन फानन में स्वजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पातेपुर पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। लोगों ने घटना की सूचना बली गांव थाना की पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम सात बजे के करीब एक गांव में रिश्ते में चाचा लगने वाले 40 वर्षीय युवक ने सात वर्षीय भतीजी को बिस्किट खिलाने के बहाने बहला फुसला मक्का के खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद बच्ची को थोड़ी दूर पर छोड़ कर फरार हो गया।