मुंबई (राघव): बॉस सीजन 18 के ऑनएयर होने के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे फैंस की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। अक्तूबर में ये शो ऑनएयर हो जाएगा, लेकिन कितनी तारीख से होगा मेकर्स ने इस पर अब तक आधिकारिक तौर पर मुहर नहीं लगाई है। बीते दिनों खबर आई थी कि इस सीजन को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक को भी शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने से साफ-साफ इनकार कर दिया है। ऐसा उन्होंने क्यों किया है, इसकी वजह भी सामने आ चुकी है।
नताशा स्टेनकोविक पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ महीनों पहले उनके और हार्दिक पांड्या के अलग होने की काफी खबरें सामने आई थी। बाद में एक स्टेटमेंट जारी करके खुद हार्दिक-नताशा ने उन खबरों पर मुहर लगाई थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि अगर नताशा बिग बॉस का हिस्सा बनी, तो वह इन मुद्दों पर भी बात करेंगी, लेकिन अब उन्होंने इस शो में आने से मना कर दिया है। बिग बॉस 18 ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक्ट्रेस के शो में पार्टिसिपेट न करने की जानकारी शेयर की है। इस पोस्ट में ये दावा किया गया है कि नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य की वजह से ये फैसला लिया है, क्योंकि वह अभी बहुत छोटा है फिलहाल अपना पूरा समय बेटे को देना चाहती हैं।