सोनीपत (राघव): हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी सभा और रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी सोनीपत में रैली को संबोधित किया और सोनीपत में रोड शो कर चुनाव प्रचार किया और लोगों से कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील की।
बता दें राहुल गांधी की दूसरे दिन भी हरियाणा विजय संकल्प यात्रा जारी है। यह यात्रा सुबह करीब साढ़े 11 बजे झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू हुई। जो सोनीपत के 5 हलकों को कवर करते हुए शाम तक गोहाना पहुंचेगी। यात्रा के दौरान सोनीपत में राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दिल में मोहब्बत है, नफरत की कोई जगह नहीं है। मैं विचारधारा की लड़ाई लड़ता हूं, नरेंद्र मोदी या BJP किसी से नफरत नहीं करता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा में मोहब्बत है। नेता विपक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता शेर हैं लेकिन RSS वालों में दम नहीं। ये लोग मुझे देखकर छुप जाते हैं। लोकसभा में भी जब मैं भाषण देता हूं तो पीएम नरेंद्र मोदी निकल जाते हैं। मैं बीजेपी, मोदी से नफरत नहीं करता। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हर कोई जानता है कि यहां ड्रग्स का मुद्दा है…मैं मोदी जी से पूछता हूं, जब अडानी के मुद्रा पोर्ट पर हजारों किलो ड्रग्स पकड़ा गया था, तो आपने क्या कार्रवाई की थी? हरियाणा में भाजपा सरकार के परिवार पहचान पत्र (PPP) को राहुल गांधी ने परिवार परेशान पत्र बताया।