पानीपत (राघव): हरियाणा के चुनावी प्रचार में अब सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा भी शामिल होगी। इसकी जानकारी पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने दी। कांग्रेस में दरार की खबरों के बीच पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा 26 सितंबर से राज्य में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगी। इसको लेकर सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट भी किया है। सुरजेवाला ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूंगा। पूरे जिले और हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहराएंगे। साथ में उन्होंने लिखा कि सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा भी नरवाना में 26 तारीख को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी और कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। राहुल गांधी और खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी, जीतेगी व हरियाणा के सपनों को साकार करेगी।
बता दें चुनावों में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है और शैलजा खुद को प्रचार से दूर कर रही हैं। लेकिन ऐसे में सिरसा की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच दरार की अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसी अफवाहें थीं कि टिकट वितरण को लेकर वरिष्ठ नेतृत्व से मतभेद के कारण शैलजा पार्टी छोड़ सकती हैं या अभियान से खुद को दूर कर सकती हैं। लेकिन सुरदेवाला के बयान ने सब साफ कर दिया है।