पानीपत (राघव): पानीपत में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बाइक सवार तीन दोस्तों को स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गई। वहीं, एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसको इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया है।
बता दें कि ये भीषण सड़क दुर्घटना पानीपत जिले के नारा गांव के पास पावर हाउस के नजदीक हुआ है। हादसे के शिकार हुए तीनों युव पीडीएम कॉलेज करसिन्धु के बी-फार्मेसी के द्वितीय वर्ष के छात्र थे। इस हादसे में मृतक की पहचान सौरभ निवासी राजीव कॉलोनी, सफीदों, और मृतक रवीश गोयत निवासी झांझकला, सफीदों के रूप में हुई है। वहीं, घायल चिराग जोशी निवासी दत्ता कॉलोनी गंभीर रूप से घायल है।