रेवाड़ी (नेहा): नेशनल हाइवे संख्या-11 के आउटर बाइपास पर बुधवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। एक आई-20 कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान गांव चिल्हड़ निवासी संदीप व पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक ततारपुर गांव का रहने वाला हैं। दरअसल, चिल्हड़ निवासी संदीप की एक दिन पहले मंगलवार को सगाई हुई थी।
इसके बाद संदीप अपने दोस्तों के साथ नारनौल में अपनी मौसी के घर गया था। सुबह वापस आते समय आउटर बाइपास पर हरिनगर से आगे निर्माणधीन फ्लाइओवर के समीप एक ट्रक द्वारा अचानक रॉन्ग साइड मोड़ने की वजह से अनियंत्रित हो गई। जिसकी वजह से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा घायल हो गया।