चंडीगढ़ (नेहा): हरियाणा का बजट अब 17 मार्च को आएगा। आज से आरंभ हो रहा विधानसभा का बजट सत्र काफी हंगामेदार रहने की संभावना है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से शुरू होगी। अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के साढ़े चार महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों का पूरा ब्योरा सदन में देंगे। सरकार की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। साढ़े चार महीने में यह दूसरा मौका होगा, जब विधानसभा की कार्यवाही विपक्ष के नेता के बिना चलेगी।
कांग्रेस वीरवार रात तक भी विधायक दल के नेता का चयन नहीं कर पाई। कांग्रेस विधायक दल का नेता ही विधानसभा में विपक्ष का नेता होगा। कांग्रेस विधायक दल की वीरवार शाम को हुई बैठक भी बिना नेता के हुई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के पूर्व नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बैठक में मौजूद रहे, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायकों के साथ सदन में भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुड्डा के बजाय उदयभान ने ही बुलाई थी।