नई दिल्ली (राघव): देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज ही कैबिनेट और राज्य मंत्री भी शपथ लेंगे। मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। समारोह में समारोह में आएंगे पड़ोशी देशों के राष्ट्राध्यक्षों सहित करीब 8 हजार से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक चार देशों के प्रतिनिधि शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत पहुंच चुके हैं। इनमें सबसे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार 8 जून को सबसे पहले आईं। उनके बाद सेशेल्स के उप राष्ट्रपति अहमद अफीफ, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू और मॉरिशस के पीएम प्रविंद कुमार अबतक आ चुके हैं।
जबकि श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे का आना अभी बाकी है।