जयपुर (राघव): राजस्थान में होली से पहले ही तेजी से तापमान बढ़ने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 2 से 5 डिग्री तक बढ़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। विभाग ने कई इलाकों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज बाड़मेर और आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40-41 के डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई है। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं बारां में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री, कोटा में 17.6 डिग्री, बाड़मेर में 20.8 डिग्री, जोधपुर में 17.6 डिग्री, चूरू में 16.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 16.2 डिग्री, बीकानेर में 18.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 13 मार्च से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 से 15 मार्च तक उत्तर पश्चिमी और उत्तरी भागों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 14 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर के बाद मेघगर्जना के साथ-साथ कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है।