औरंगाबाद (नेहा): वाराणसी से कोलकाता तक बनने वाली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगी पीएनसी कंपनी के कैंप पर सोमवार रात्रि में बदमाशों ने फायरिंग की। यह कैंप कुटुंबा थाना क्षेत्र के एनएच 139 स्थित धनीबार गांव के पास है। दो बाइक से पहुंचे चार की संख्या में रहे बदमाशों ने कंपनी के गेट पर पहुंचे। कंपनी के अधिकारियों को खोजने लगे। फिर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। करीब आठ चक्र फायरिंग की। रंगदारी नहीं तो कार्य नहीं का नारा लगाते हुए एक पर्चा फेंक कर झारखंड के हरिहरगंज की तरफ फरार हो गए।
फेंका गया पर्चा झारखंड के पलामू जिला के डालटेनगंज और गढ़वा क्षेत्र के अपराधी गिरोह शुभम कुमार के नाम से है। यह गिरोह कुणाल सिंह से भी जुड़ा है। बदमाशों ने 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। घटना की सूचना पर थाना की पुलिस कैंप में पहुंची। कैंप के सुरक्षागार्ड से लेकर अन्य कर्मियों से पूछताछ की। बदमाशों के द्वारा फेंके गए पर्चा को बरामद किया गया। इसके साथ, पुलिस को चार खोखे भी मिले हैं। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देख रही है। एसपी अंबरीष राहुल ने बताया कि कंपनी के कैंप पर फायरिंग हुई है। तीन बदमाशों के पहुंचकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। इसमें डालटेनगंज और गढ़वा के कुणाल सिंह के गिरोह का नाम सामने आ रहा है। कुणाल सिंह की पहले ही हत्या हो चुकी है। घटना की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी। कंपनी के कैंप की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। वहीं इस घटना से कैंप के इंजीनियरों से लेकर अन्य कर्मियों में दहशत पैदा हो गया है। उधर, औरंगाबाद में हसपुरा थाना के पहरपुरा गांव में पुल के पास गल्ले की दुकान से रविवार की रात 25 हजार रुपये चोरी हो गई। दुकानदार शिवाधार यादव ने इसकी सूचना हसपुरा थाना को दिया है। एक पोलदार समेत चार लोगों के चोरी में शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है। बताया गया कि दुकानदार प्रतिदिन की तरह दुकान बंदकर मखबुलपुर गांव घर पर चले गए। दूसरे दिन सोमवार की सुबह जब दुकानदार ने दुकान का शटर खोला तो देखा कि पीछे दीवार में सेंधमारी की गई है। गल्ला टूटा हुआ था, जिसमें से रखे रुपये गायब थे।