शिमला (नेहा):मौसम विभाग ताजा पूर्वानुमान जारी किए हैं। विभाग के अनुसार 25 व 26 अगस्त को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मौसम के साफ रहने जबकि एक दो स्थानों पर वर्षा का अनुमान है। जबकि 27 व 28 अगस्त को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी कर गई है। इस दौरान प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को शिमला सहित कई स्थानों पर बादल छाए रहे जबकि दोपहर बाद सोलन, शिमला और धर्मशाला में करीब एक से डेढ़ घंटे तक वर्षा हुई। प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान सोलन में 39, धर्मशाला में 38, ऊना में 32, पालमपुर में 26.3, शिमला में 12, कोटखाई में 10.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। अन्य स्थानों पर सुबह से धूप निकली है। तीन दिन से कुछ स्थानों पर वर्षा हो रही है। अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में 35 सड़कें बंद हैं जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।