नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह कई इलाकों में बारिश हुई। हल्की बारिश होने से एक्यूआई में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। वहीं, इसी को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप की पाबंदियां हटा दी गई हैं। बता दें कि सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा था।
वहीं, गुरुग्राम में तेज बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। उधर, रेवाड़ी में सोमवार की सुबह कोहरा कम था, लेकिन सर्द हवा चल रही है। रात के समय बारिश हल्की फुहार से सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग ने सोमवार से हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। ओलावृष्टि नहीं होती है तो वर्षा या बूंदाबांदी फसलों के लिए फायदेमंद होगी।