लेबनान (राघव): इजरायल हमास युद्ध का केंद्र फिलहाल लेबनान बना हुआ है। वजह है हिजबुल्लाह, जिसके खिलाफ इजरायल ने मोर्चा खोल रखा है। हमास के अलावा इजरायल, हिजबुल्लाह को भी लगातार चुनौती दे रहा है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ने सीरियल पेजर ब्लास्ट और उसके 24 घंटे के बाद हुए विस्फोट में मारे गए 32 लोगों को दुख जाहिर करते हुए इजरायल को खुली चेतावनी दे दी है। हसन नसरल्लाह ने धमकी दी है कि इजरायल को इस दोनों घटना के लिए उचित दंड मिलेगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर लेबनान में हुए इन दोनों घटनाओं पर इजरायल ने चुप्पी साध रखी है।
हिजबुल्लाह चीफ ने कहा कि ये दोनों घटनाएं नरसंहार और युद्ध अपराध है। हसन नसरल्लाह ने दावा किया कि इजरायल दो मिनट में कम से कम 5,000 लोगों को मारने की साजिश रच रहा था। हसन नसरल्लाह ने आगे कहा कि जब तक गाजा में इजरायल का आक्रमण रुक नहीं जाता तब तक हिजबुल्लाह भी नहीं रुकने वाला है। वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री योआवन गैलैंट ने कहा कि इजरायल के खिलाफ हिजबुल्लाह लगातार हमले कर रहा है। बता दें कि लेबनान में बुधवार को दोपहर बाद अचानक हिजबुल्ला लड़ाकों के रेडियो सेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट होने लगे। पता चला है कि ईरान समर्थित हिजबुल्ला लड़ाकों के बीच संपर्क में काम आने वाले रेडियो में सिलसिलेवार विस्फोटों में 14 लोग मारे गए हैं और 450 से ज्यादा घायल हुए हैं।