जम्मू (राघव): जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गुरुवार को एक उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय सुरक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस मीटिंग में वरिष्ठ बीएसएफ और पुलिस के आला अधिकारी इकट्ठा हुए। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ कर आए आतंकवादियों ने सेना के गश्त दल पर घात लगाकर हमला किया था।
कठुआ जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर बदनोटा गांव के पास मचेड़ी-किंडली-मल्हार पर्वतीय मार्ग पर सोमवार को आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर की गई गोलीबारी में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी समेत पांच सैन्यकर्मी बलिदान हुए थे। इसके साथ ही इतने ही जवान घायल हुए।अधिकारियों ने बताया कि बैठक में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर.आर स्वैन, पंजाब के उनके समकक्ष गौरव यादव और बीएसएफ के विशेष महानिदेशक, पश्चिमी कमान वाई बी खुरानिया सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।