कुल्लू (नेहा): हिमाचल के कुल्लू जिले के सैंज घाटी में वीरवार को बिहाली गांव के नजदीक सैंज नदी में दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। यहां पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान थलौट जिला मंडी में प्रशिक्षण हासिल कर रहे दो प्रशिक्षु नदी में नहाने उतरे लेकिन पानी में लापता हो गए। दोनों की पहचान 18 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र गीतानंद निवासी मुराह, तहसील बालीचौकी जिला मंडी तथा 18 वर्षीय घनश्याम सिंह पुत्र दयाराम निवासी गांव काहरा, तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है। यह हादसा दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन पानी की गहराई को देखते हुए किसी का कोई पता नहीं चल पाया।
प्रशासन ने गोताखोर भी बुलाए हैं। हालांकि, स्थानीय पांच लोगों ने भी नदी में प्रशिक्षुओं को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। यह दोनों प्रशिक्षु प्रैक्टिकल फील्ड वर्क के लिए पहली मार्च से विद्युत सब स्टेशन लारजी के अधीन कार्य कर रहे हैं। दोनों युवकों के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उधर, घटनास्थल पर एसडीएम बंजार पंकज शर्मा भी पहुंचे। इस दौरान नदी में बनी कृत्रिम झील को तोड़ने के लिए जेसीबी से भी प्रयास किया गया लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच करनी आरंभ कर दी है। दोनों युवकों को खोजने का प्रयास जारी है।