देहरादून (नेहा): दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह तिमली व धर्मावाला चौक के बीच तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया निकला। कार चालक हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। बता दें कि अप्रैल माह में अब तक छह सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो चुकी है, उसके बाद भी संबंधित अधिकारी हादसे रोकने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार, गुरुवार को बाइक सवार इकबाल (50) कल्लू निवासी ग्राम धर्मवाला सहसपुर किसी काम से धर्मावाला से दर्रारीट की तरफ जा रहा था।
सुबह करीब आठ बजे जैसे ही वह धर्मावाला चौक व तिमली गांव के बीच पहुंचा, तभी दर्रारीट से धर्मावाला की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने इकबाल की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर धर्मावाला चौकी प्रभारी विवेक राठी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। पुलिस के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक कार को तेजी व लापरवाही से चला रहा था।