गुरुग्राम (नेहा): गुरुग्राम में मानेसर घाटी में रविवार रात आठ बजे बाबा न्यायरामदास मंदिर के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन की टक्कर से अनियंत्रित हुई ईको गाड़ी पलट गई। हादसे में ईको गाड़ी सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों में पांच लोग एक ही परिवार से हैं। बताया गया कि सभी लोग दिल्ली के नत्थूपुरा इलाके के हैं। ये राजस्थान के भिवाड़ी स्थित बाबा मोहनराम मंदिर के दर्शन के बाद वापस दिल्ली लौट रहे थे। दिल्ली के सरूप नगर के नत्थूपुरा निवासी कपिल कुमार ने मानेसर थाने में टक्कर मारकर भागने वाले आरोपी गाड़ी चालक के विरुद्ध सोमवार को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह डिलीवरी का काम करते हैं। हर साल होली के बाद वह भिवाड़ी के मिलकपुर स्थित बाबा मोहनराम मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जाते हैं।
इस बार उनके परिवार के साथ ससुराल व आसपड़ोस के भी कुछ लोग मंदिर गए थे। गाड़ी में कपिल के अलावा इनकी पत्नी उपासना, इनका बेटा आरव, ससुर प्रकाश चंद्र, सास कविता व पड़ोसी रेखा, इशवंती, मिथलेश, धर्मबीर व सुनील थे। ईको गाड़ी सुनील की थी और वही गाड़ी चला रहे थे। कपिल ने बताया कि दर्शन के बाद जब सभी लोग वापस दिल्ली जा रहे थे तो रात आठ बजे रास्ते में मानेसर घाटी में बाबा न्यायरामदास मंदिर के पास मोड़ पर अचानक से पीछे से तेज रफ्तार में जा रही एक अन्य गाड़ी ने ईको में साइड से टक्कर मार दी। इससे ईको अनियंत्रित होकर पलट गई। आरोपी गाड़ी चालक टक्कर मारने के बाद वहां से फरार हो गया।
ईको में सवार सभी लोग घायल हो गए। वहीं, आसपास के लोगों ने सभी को निकाला और एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने धर्मबीर को मृत घोषित कर दिया गया। रेखा, कविता, सुनील, आरव, इशवंती, प्रकाशचंद्र का इलाज अभी जारी है। वहीं कपिल, उपासना और मिथलेश को हल्की चोटें आई थीं। इन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। मानेसर थाना पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।