सहारनपुर (राघव): उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देहात क्षेत्र में अलग-अलग हादसो में बाइकों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने शुक्रवार को बताया कि कलसिया छुटमलपुर मार्ग पर बीती देर रात 2 बाइकों की भिड़ंत हो गई। बाइकों पर सवार मोंटू और विनय सड़क पर गिर गए और पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 35 र्वषीय पूनम गंभीर रूप से घायल हो गई। ये लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे। मृतक मोंटू पुत्र र्शमन गांव हापुड़ इस्माइलपुर का रहने वाला था।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक अन्य सड़क र्दुघटना में बाइक और स्कूटी की टक्कर में 18 वर्षीय युवक अनस की मौत हो गई। वह गांव सड़क दूधली से मामा इकबाल के यहां आया था और रात्रि 10 बजे के करीब ट्रांसर्पोट गेट के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे अमन की स्कूटर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां अनस को चकित्सिकों ने मृत घोषित कर दिया।