शिमला (राघव): हिमाचल की राजधानी शिमला में दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला के उपनगरीय क्षेत्र में आनंदपुर-मेहली मार्ग पर एक वाहन के खाई में गिर जाने से एक महिला और उसकी बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास हुआ। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने उनके शव बरामद किए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पीड़ितों की पहचान जय सिंह नेगी (40), मुकुल(10), रूपा (45) और उनकी 14 वर्षीय बेटी प्रगति के रूप में हुई है। ये सभी शिमला के रहने वाले थे।