एलुरु (नेहा): आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में बृहस्पतिवार को एक बस के, खड़ी हुई लॉरी को टक्कर मार देने से 3 यात्रियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से आ रही रमना ट्रैवल्स की निजी बस ने सुबह करीब 5 बजे चोडिमेला गांव में लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया, ‘‘घटना में तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।” उन्होंने बताया कि बस के चालक की हालत भी गंभीर है। पुलिस के अनुसार, लॉरी को टक्कर मारने के बाद बस यहां सड़क के बीचोंबीच पलट गई। पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और एलुरु के जिलाधिकारी के. वेत्री सेल्वी यहां घायल यात्रियों से मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।