सागर (राघव): मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार को एक कार (एसयूवी) के ट्रक से टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा भोपाल-सागर राजमार्ग पर तड़के करीब तीन बजे हुआ। राहतगढ़ थाना प्रभारी महेश सिंह ठाकुर ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।