प्रतापगढ़ (नेहा): उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार की देर रात महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे घर में घुस गई। कोतवाली देहात प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग बबुरहा मोड़ के पास हुए इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पांच लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिस वजह से प्रयागराज की ओर से आ रही महिंद्रा टीयूवी कार घर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार श्रद्धालु 25 वर्षीय राजू सिंह, निवासी चैनपुर मढौरा, बिहार, 24 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी छपरा बिहार, 26 वर्षीय सौरभ पुत्र विनोद निवासी जनपद रायगढ़ झारखंड और गाड़ी के ड्राइवर 30 वर्षीय अभिषेक ओझा निवासी झारखंड की मौत हो गई।
24 वर्षीय रोहित कुमार सिंह छपरा बिहार, 35 वर्षीय आकाश पुत्र रविन्द्र प्रशाद निवासी भुरकुण्डा थाना पचरायू जिला रायगढ़ झारखंड, 22 वर्षीय रुपेश गोगा पंकी सराय भागलपुर बिहार की हालत नाजुक है। वहीं घर में सो रहे दंपति रेनू ओझा और मनोज ओझा को भी चोट आई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।