सारण (नेहा): थाना क्षेत्र के डाढ़ीबाडी गांव के नजदीक एनएच-331 पर स्कूल बस को हाइवा (ट्रक) ने टक्कर मार दी। उससे स्कूल बस में सवार नौ बच्चे जख्मी हो गए। उनमें से चार बच्चों को रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त किया। इसी के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में बताया गया कि स्कूल बस के चालक ने डाढ़ीबाढ़ी गांव के नजदीक की ही बस को खड़ा कर रखा था और वह स्कूल के बच्चों को बस में चढ़ रहा था।
इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने स्कूल बस में टक्कर मार दी। उससे बस में सवार नौ बच्चे आंशिक रूप से जख्मी हो गए। वहीं, एक बच्चे के पैर में चोट तथा अन्य तीन को भी छपरा रेफर किया गया है। बनियापुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. एमएम जाफरी ने बताया कि एक बच्चे के पैर में चोट लगी है। बाकी अन्य बच्चे भी चोटिल हैं। जख्मी बच्चों में सिद्धार्थ कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार, अनीषा कुमारी, गोलू कुमार आदि का नाम शामिल है।