नई दिल्ली (राघव): 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के सातंवें दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी। अखिलेश ने सदन में बोलते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। यूपी का जिक्र करते हुए कहा कि जुमला बनाने वालों से विश्वास उठ गया। सपा प्रमुख पेपर लीक मामले को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। कहा कि यूपी में परीक्षा माफिया का जन्म हुआ है।
यादव ने कहा, ‘दरबार तो लगा है मगर बड़ा गमगीन बेनूर है। पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है। जनता कह रही है कि चलने वाली नहीं है सरकार। ये गिरने वाली सरकार है। ऊपर से जुड़ा तार नहीं, नीचे आधार नहीं, अधर में अटकी हुई कोई सरकार नहीं। दरअसल, पूरा इंडिया समझ गया है कि INDIA ही प्रो इंडिया है। इस चुनाव में इंडिया की नैतिक जीत हुई है।’ कन्नौज सांसद ने नाम लिए बगैर अयोध्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘जहां विकास के नाम पर खरबों रुपये की लूट का राज खोलते गड्ढे प्रदेश का नाम खराब कर रहे हैं। वहीं, पहली बारिश में ही टपकती हुई छत और गिर चुके स्टेशन की दीवार बेइमानी की निशानी बन गई है।’