नई दिल्ली (राघव): एनडीए (NDA ) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों और I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की 4 जून के पहले ये लोग (I.N.D.I.A गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए। मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए… ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है।
मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की राजनीतिक इतिहास में और हिंदुस्तान की राजनीति के गठबंधन के इतिहास में प्री पोल एलायंस इतना सफल कभी भी नहीं हुआ है, जितना की एनडीए हुआ है।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के जो नतीजे हैं अगर हर पैरामीटर पर देखेंगे तो दुनिया ये मानती है और मानेगी कि ये एनडीए का महाविजय है। मोदी ने कहा कि 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। उन्होंने कहा कि हम न हारे थे, न हारे हैं! हम विजय को पचाना जानते हैं।