मंडी (हरमीत) :यहां किसानों ने आंदोलन किया, लाशें लटकी हुई थीं और रेप हो रहा था…” यह विवादित बयान किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी की दिग्गज सांसद कंगना रनौत ने दिया है, जो हमेशा विवादों में रहती हैं भूमिका. हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद। कंगना अक्सर किसानों को लेकर विवादित बयान देती रहती हैं, अब एक निजी न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिर जहर उगला है। कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बारे में बात कर रही थीं। इस बीच उन्होंने पंजाब, किसान आंदोलन, कांग्रेस, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद आदि पर तीखा हमला बोला और खुद को सच्चा अभिनेता और बेदाग बताया।
चंडीगढ़ थप्पड़ कांड को लेकर कंगना ने कहा, ‘वे लोग मुझ पर हमला करके मेरी बोलने की आजादी छीनना चाहते हैं और पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है वह ठीक नहीं है।’
बांग्लादेश के बारे में कंगना ने कहा, ”बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसे यहां पंजाब में होने से पहले ज्यादा समय नहीं लगा होगा, किसानों का जो आंदोलन हुआ, लटकती हुई लाशें थीं, बलात्कार हो रहे थे और जब तीन काले कृषि कानून आए वापस ले लिए गए, देश ने सोचा नहीं था कि बिल वापस होंगे, लेकिन वो किसान आज भी वहीं बैठे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी योजना के तहत हुआ, जैसा बांग्लादेश में हुआ।
कंगना ने हमला बोलते हुए कहा, ”ये लोग सोचते हैं कि इनका धंधा ऐसे ही चलता रहेगा और भले ही देश गर्त में चला जाए, लेकिन ऐसा नहीं होता है।” क्योंकि देश कुएं में गिरेगा तो आप भी कुएं में गिरेंगे, ये बात उन्हें रोज बतानी चाहिए.