प्रयागराज (नेहा): प्रयागराज शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के बीटेक प्रथम वर्ष के मूक-बधिर छात्र ने कथित तौर पर अपने छात्रावास की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि छात्र की पहचान तेलंगाना के निजामाबाद के निवासी मदाला राहुल चैतन्य (20) के रूप में हुई है।
धूमनगंज सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अजेन्द्र यादव ने बताया कि शनिवार रात छात्र चैतन्य ने छात्रावास की पांचवीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।