नई दिल्ली (राघव): दिल्ली में पहले ही मौसम विभाग के अनुमान से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब विभाग ने तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। । मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली-चंडीगढ़ और हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार (27 जून) को हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस बीच और बारिश होने पर दिल्ली के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने दिल्ली सहित 23 और राज्यों में भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अरुणाचल प्रदेश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को दिल्ली के शपदरगंज में सबसे ज्यादा बारिश हुई थी और सबसे ज्यादा जल भराव के हालात भी यहीं हैं।