लखनऊ (राघव): उत्तर प्रदेश में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। कहीं तापमान तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। यूपी के कई जिले हैं, जहां तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। आगामी दिनों में इन शहरों का तापमान 3 से 4 डिग्री और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में यूपी में हीटवेव की स्थिति बनती नजर आ रही है। यहां न केवल अधिकतम तापमान में उछाल देखा जा रहा है, बल्कि न्यूनतम तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
उत्तर प्रदेश के पांच जिलों से आज हीटवेव की शुरुआत हो गई है। अब आने वाले दिनों में भी कई जिलों में हीटवेव का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 6 अप्रैल को गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 7 अप्रैल को गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद और आगरा यानी कुल 8 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। 8 अप्रैल को गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, हापुड़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।