बक्सर (राघव): मौसम परिवर्तन के मिले संकेत में 19 अप्रैल तक प्रदेश में आंधी-पानी की स्थिति बनी रहेगी, जिसमें मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने प्रदेश के पश्चिम-दक्षिण के जिले बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल आदि में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसी संभावना की जा रही है कि अगले 48 घंटे के अंदर जिले के एक-दो स्थानों पर तेज गति से हवा चलने एवं मेघगर्जना के साथ वज्रपात की स्थिति भी बन सकती है। बताया जाता है कि बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवा नमी लेकर प्रदेश में बढ़ रही है, जिससे मौसम परिवर्तन की उम्मीद बन रही है। इसे देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख विज्ञानी डॉ. देवकरण ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आने वाले 19 अप्रैल तक मौसम का यही मिजाज बने रहने की संभावना है। नए पश्चिमी विक्षोम के चलते अगले 3 से 4 दिनों के दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पूरबा हवा बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर बिहार की ओर बढ़ रही है, जिसका असर प्रदेश में देखने को मिलेगा। आंधी, बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी और 19 अप्रैल तक मौसम का विकराल रूप देखने को मिल सकता है।