पटना (नेहा): राज्य में कोहरे व कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में गिरावट के साथ अगले दो दिनों तक राज्य में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। प्रदेश में सर्द पछुआ हवाओं के कारण सुबह-शाम घना कोहरा छा रहा है। रविवार को पटना एयरपोर्ट से चार जोड़ी उड़ानें रद रहीं, वहीं डेढ़ दर्जन विमान देर से आए। इस कारण विमान यात्रियों व विमानन कंपनी के कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विमानन कंपनियां रद उड़ानों के बदले सोमवार व मंगलवार की उड़ान का विकल्प देने को तैयार नहीं थे, वे टिकट का मूल्य रिफंड कर रहे थे।
रविवार को दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की चार फ्लाइट का ही आवागमन हुआ। 10 विमान रद रहे। दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर सुबह चार बजे से साढ़े सात बजे तक दृश्यता शून्य होने से उड़ानें प्रभावित रहीं। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी 50 उड़ानें रद कर दी गईं। लंबी दूरी की प्रतिष्ठित ट्रेनें हावड़ा दुरंतो 16 घंटे, नई दिल्ली तेजस राजधानी नौ घंटे तो पटना-हाबड़ा वंदे भारत डेढ़ घंटे की देरी से चली। कड़ाके की ठंड के कारण पटना जिले में आठवीं तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद करने का आदेश दिया है। पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूलों में केवल शैक्षणिक गतिविधि स्थगित की गई है, शेष कार्य होंगे। शिक्षक समय पर स्कूल आते रहेंगे। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देशित किया कि इस दौरान वे अपार आइडी बनाने के कार्य में तेजी लाएं। प्रदेश के अन्य जिलों के स्कूलों को भी बंद किया गया है।