समस्तीपुर (राघव): समस्तीपुर जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आग बुझाने वाला छोटा अग्निशमन यंंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) रविवार को डिफ्यूज हो गया। इसके लीक होने से बोगी में धुआं-धुआं भरने लगा। यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल संजय कुमार ने तत्परता दिखाते हुए लोको पायलट को ट्रेन रोकने का इशारा किया। लोको पायलट ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल ब्रेक लगा दिया। यंत्र के डिफ्यूज होने से आवाज और धुआं देखकर यात्री ट्रेन से कूदने लगे। भगदड़ के दौरान काफी संख्या में यात्री चोटिल हो गए।
हालांकि, इस घटना से कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही सीनियर डीएसओ, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा सहित अन्य तैनात हो गए। जानकारी के अनुसार, दरभंगा से नई दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रविवार को सुबह 09:19 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। ट्रेन के 09:51 बजे चलते ही इंजन के तीसरे जनरल बोगी संख्या ईसी 205056/सी में रखा फायर एक्सटिंग्विशर पर किसी यात्री ने सामान रख दिया था। इसके बाद कुछ यात्री उस सामान पर बैठ गए। जिससे यंत्र डिफ्यूज होने के साथ ही तेज आवाज करने लगा।