गया (राघव): जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारपुर निवासी एएसआई नीरज कुमार ने बुधवार की रात में गया पुलिस लाइन में अपनी सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली है। स्वजन ने बताया कि नीरज कुमार सिंह दो दिन पहले ही अपने घर से ड्यूटी पर गए थे। घटना की सूचना मिलने पर लखीसराय से उनके परिजन गया के लिए रवाना हो गए हैं। फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।