कानपुर (नेहा): कल्याणपुर आवास विकास निवासी दंपती पर शादी की सालगिरह के 24 घंटे के भीतर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनका 11 माह का बेटा रविवार दोपहर पानी से भरी बाल्टी में डूब गया। आनन-फानन स्वजन उसे लेकर कई निजी अस्पतालों के बाद हृदय रोग संस्थान पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आवास विकास तीन निवासी राहुल कुमार रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करते हैं। परिवार में पत्नी अंजनी, साढ़े तीन साल का बेटा अयांश और 11 माह का बेटा राघव था। शनिवार को बेटे राघव का कुआं पूजन का कार्यक्रम था। इसके साथ राहुल और अंजनी की शादी की वर्षगांठ भी थी।
घर में धूमधाम से दोनों ही कार्यक्रमों की खुशी मनाई गई, लेकिन अगला ही दिन परिवार के लिए मातम लेकर आया। दोपहर करीब एक बजे प्रथम तल पर बेटे राघव के साथ अंजनी सफाई कर रही थीं। थोड़ी देर बाद वापस कमरे में लौटी तो बेटे राघव को न पाकर इधर-उधर खोजा। काफी देर मेहमानों और घर के सदस्यों से पूछने के बाद जब बाथरूम में गई तो पानी से भरी बाल्टी में वह औंधे मुंह पड़ा था। सभी लोग मासूम को लेकर आसपास के निजी अस्पतालों में दौड़ते रहे। अंत में हृदय रोग संस्थान ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।