मेरठ (नेहा): खड़ौली के पास संत नगर कालोनी में पांच नवंबर को तीन दिन के जिंदा पांच पिल्लों को जलाकर मारने की आरोपित दोनों महिलाओं पर कंकरखेड़ा थाने में नामजद केस कर्ज हुआ है। केस दर्ज से पहले मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों ने कंकरखेड़ा थाने में प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर मृत पिल्लों को जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया, उसके बाद पिलों को वहीं दबा दिए।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दून हाईवे स्थित खड़ौली के पास संत नगर कालोनी में पांच नवंबर को सूखी झाड़ियों में तीन दिन के पांच पिल्ले थे। वहीं कॉलोनी निवासी दो महिलाओं ने झाड़ियों में आग लगा दी थी। जिसमें पांचों पिल्ले जल गए और उन्होंने तड़पकर दम तोड़ दिया।