भुवनेश्वर (हरमीत कौर): ओडिशा में 24 साल बाद अब बीजेडी सरकार का पत्ता साफ हो गया है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में पहली बार भारी मतों से जीत हासिल ही है। बीजेपी को 78 सीटों पर जीत मिली। सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी 51 सीटों पर जीत हासिल करके दूसरे नंबर पर रही। कांग्रेस को सिर्फ 14 सीट मिली। एक सीट सीपीआई (एम) और 3 सीटें निर्दली उम्मीदवारों को मिली।
लोकसभा चुनाव के साथ मंगलवार 4 जून को ओडिशा में विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आए। ओडिशा में 24 साल से सत्ता में काबिज नवीन पटनायक के हाथ से सत्ता खिसक गई है। बीजेपी को 147 में से 78 तो बीजेडी को 51 सीटें मिलीं। अब तस्वीर साफ है, अगली सरकार राज्य में बीजेपी की होगी। राज्य में भाजपा पहली बार अकेले सरकार बना रही है।
बता दें कि ओडिशा में नवीन पटनायक 24 साल (मार्च 2000) से मुख्यमंत्री हैं। ओडिशा में भाजपा ने किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा।