लखीमपुर (नेहा): उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। निघासन थाना क्षेत्र में एक क्रूर युवक ने अपनी भाभी से नाराज होकर दो साल के भतीजे की बांके से काटकर निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद उसने मासूम बच्चे के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद वह खून से सना बांका लेकर कोतवाली निघासन जा पहुंंचा, जहां उसे देखकर पुलिस भी अवाक रह गई। पुलिस के पांव तले तब जमीन खिसक गई जब उसे पता चला कि युवक ने अपने ही दो साल के भतीजे को मार डाला है।
पुलिस ने बांके को कब्जे में लेकर आरोपित को घटनास्थल पर लेकर गई, जहां से मासूस का शव बरामद किया गया। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे कस्बा इंद्रपुरी निवासी अनिल टॉफी दिलाने के बहाने अपने सगे भाई कौशल कुमार के दो वर्षीय पुत्र हिमांशु को आटो पर बिठाकर पलिया रोड पर करीब दो किलोमीटर दूर ले गया। वहां सड़क किनारे गन्ने के खेत में हिमांशु को ले गया और बांके से काटकर हत्या कर दी।