मथुरा (राघव): उत्तर प्रदेश के इनकम विभाग से इस समय लोगों के मन में डर पैदा हो गया है। रोजाना किसी न किसी को करोड़ों रूपए के नोटिस भेजे जा रहे है। अब मथुरा जिले के औरंगाबाद के शांति नगर के एक किसान को 30 करोड़ रूपए का नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस के कारण इस युवा किसान का परिवार सदमे में पहुंच गया है तो वही किसान की तबियत खराब हो गई है। इस युवा किसान का नाम सौरभ कुमार बताया जा रहा है। किसान को इनकम टैक्स विभाग की ओर से 26 मार्च को पोस्ट के जरिये 30 करोड़ 38 लाख रूपए का नोटिस भेजा गया है। इसके साथ ही सौरभ को इनकम टैक्स विभाग ने जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए भी कहा है। अब इस नोटिस को लेकर सौरभ का परिवार काफी ज्यादा परेशान हो गया है।
सौरभ कुमार को करोड़ों रूपए का नोटिस भेजे जाने के बाद सौरभ का कहना है की जिस लेन देन को लेकर नोटिस में जानकारी दी गई है। वह उन्होंने कभी किया ही नहीं है। सौरभ का कहना है की उसके पास केवल दो बीघा जमीन है और उसी के सहारे उसका परिवार पलता है। सौरभ का कहना है की इससे पहले साल 2022 में उसे 14 करोड़ रूपए का नोटिस दिया गया था। इस घटना के बाद सौरभ इनकम टैक्स ऑफिस में पहुंचे। लेकिन वहां कोई समाधान नहीं हुआ और इसको लेकर उन्होंने एसपी ऑफिस और सदर थाने में भी प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने सरकार से न्याय की मांग की है। उत्तर प्रदेश में ही इससे पहले कई मामले सामने आ चुके है। एक ताले के कारीगर को भी पिछले हफ्ते इनकम टैक्स विभाग ने करोड़ों रूपए का नोटिस दिया गया था। इसके साथ ही अलीगढ़ में एक जूस वाले को भी करोड़ों रूपए का नोटिस दिया गया था। इनके परिवार के लोग भी नोटिस के बाद सदमे में पहुंच गए थे।