नई दिल्ली (नेहा): भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने यह बताया कि आकाशदीप चोटिल हैं और कमर में दर्द की समस्या से पीड़ित हैं। इस वजह से वह पांचवें टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आकाशदीप के बाहर होने के बाद भारतीय टीम शायद हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा के साथ आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतर सकती है, क्योंकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड आमतौर पर स्पिन गेंदबाज के लिए मददगार रहता है, इसलिए भारत 2 स्पिनरों के साथ उतर सकता है।।
दरअसल, आकाशदीप ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो मैचों में (ब्रिस्बेन और मेलबर्न)में 5 विकेट झटके।वह ज्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे। वहीं, उनकी गेंदबाजी में काफी कैच ड्रॉप भी हुए। इस बीच पांचवें टेस्ट मैच में उनके इंजरी (Akash Deep Ruled out of Sydney Test IND vs AUS) के चलते टीम से बाहर होने से भारत को झटका लगा हैं। कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये खुलासा किया हैं। गंभीर ने कहा कि आकाशदीप बैक इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं।गंभीर ने इस दौरन ये भी कहा कि पिच को देखते हुए प्लेइंग-11 तय की जाएगी।