नई दिल्ली (राघव): भारतीय चुनाव आयोग की 4 जून को आने वाले नतीजों से पहले सोमवार (3 जून) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस दौरान सभी वोटर्स को मतदान में हिस्सा लेने के लिए आभार जताया।
राजीव कुमार ने कहा कि भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वैश्विक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने उदासीनता के जगह हिस्सेदारी को चुना। संदेह की जगह विश्वास को चुना और कुछ मामलों में गोली की जगह बैलट को चुना। हम लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हैं।
लोकसभा चुनावों पर चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जो सभी G-7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।”
उन्होंने कहा कि हमने पूरे आम चुनाव में ये कोशिश की महिलाओं को लेकर किसी भी नेता के मुंह से कोई ऐसी बात न निकले जो उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाए। किसी ने की भी तो उस पर सख्त एक्शन लिया।