ढाका (राघव): बांग्लादेश में हिंसक झड़पों के बाद बंद किए गए भारतीय वीजा आवेदन केंद्र फिर से काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इसका परिचालन अभी सीमित ही रहेगा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने IVAC के एक बयान के हवाले से जानकारी दी है। वीजा केंद्र ने कहा कि सीमित संचालन के कारण प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है। हम आपसे इसे समझने का अनुरोध करते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले सप्ताह आईवीएसी ने हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद अस्थिर हालात के कारण देश में सभी वीजा केंद्रों को अगली सूचना तक बंद करने की घोषणा की थी। ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, मंगलवार से राष्ट्रीय आपातकालीन हॉटलाइन सेवा बहाल कर दी गई है। सोमवार से पुलिस अधिकारी विभिन्न थानों में लौट आए तथा यातायात पुलिसकर्मी भी काम पर लौट आए।