लाहौर (राघव): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीता और पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इस मैच के शुरू होने से पहले कुछ ऐसी घटना घटी जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल हमेशा की तरह टॉस के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंची। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो रहा है और ऐसे में नेशनल एंथम भी इन्हीं दोनों टीमों का बजना चाहिए था। लेकिन मैच के आयोजकों से इस दौरान एक बड़ी गलती हो गई।
मैच के आयोजकों ने ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम शुरू होने से कुछ सेकंड पहले भारत का नेशनल एंथम बजा दिया, जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। भारत का राष्ट्रगान बजते ही वहां हलचल मच गई। दोनों टीमों के प्लेयर्स एक दूसरे को देखते रह गए। इस घटना के कुछ समय बाद ही इसका वीडियो वायरल हो गया। इस गलती के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है। फैंस जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। नेशनल एंथम के दौरान इंग्लैंड का राष्ट्रगान पहले बजा था और वह पूरा हो चुका था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजना था, लेकिन ग्राउंड में अचानक ‘भारत भाग्य विधाता…’ बज गया। इसके बाद जैसे-तैसे करके भारत के राष्ट्रगान को बंद किया गया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजाया गया। उसके बाद जाकर मामला थोड़ा शांत हुआ।