इंदौर (नेहा): होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या में अलीगढ़ के शूटर का हाथ सामने आया है। वकील संतोष शर्मा ने सुपारी देकर हत्या करवाई थी। मामले को लेकर पुलिस अलीगढ़ में भी छापे मार रही है। वकील के दोस्त और स्वजन से भी पूछताछ की जा रही है। वीआईपी परस्पर नगर निवासी 29 वर्षीय सुनील साहू की कुंदन नगर स्थित क्लीनिक में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उज्जैन के वकील संतोष शर्मा का डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने रास्ते से हटाने के लिए डॉक्टर को मरवा दिया। जांच में शामिल अफसरों के अनुसार, पुलिस ने संतोष के दोस्त से पूछताछ कि तो उसने बताया वह अलीगढ़ जाने से पहले रुपये लेकर गया था। सोनाली ने बताया संतोष शादी करना चाहता था। उसने प्रापर्टी नाम करने का प्रलोभन भी दिया था।
सोनाली एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखना चाहती थी। डॉक्टर को सोनाली के अवैध संबंधों की जानकारी लग चुकी थी। वह सोनाली के स्वजन को बुलाने के लिए बोल चुका था। उससे पहले ही वकील ने शूटर बुला कर डॉक्टर की हत्या करवा दी। जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि संतोष बहुत शातिर है। पिछले छह महीने से सोनाली से इंटरनेट कॉल पर बात कर रहा था। कॉल डिटेल में पुलिस को कुछ नहीं मिला है। इंदौर में बदमाशों ने बीते शुक्रवार (27 दिसंबर) रात करीब 11 बजे होम्योपैथ डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, कुंदन नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू (28) को बदमाशों ने क्लीनिक में घुसकर गोली मारी। वे कैंट रोड स्थित अपने घर पर ही जीवन धारा नाम से क्लीनिक चलाते थे।
गोली लगने के बाद डॉक्टर को पहले संकल्प अस्पताल ले जाया गया। बाद में यहां से यूनिक अस्पताल रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी रुबीना मिज्वानी के मुताबिक डॉक्टर को बदमाशों ने एक गोली मारी है। वहीं, पहले बताया जा रहा था कि बदमाश नकाब में थे, लेकिन पुलिस का कहना है कि चेहरा पूरी तरह कवर नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार, तीन बदमाश सर्दी-जुकाम का इलाज कराने के बहाने क्लीनिक में आए थे। वे दवा लेकर बाहर निकले और कुछ ही मिनटों में चेहरे पर नकाब चढ़ाकर लौटे और डॉक्टर पर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी। फौरन उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं सके।