नई दिल्ली (नेहा): एप्पल ने भारत के अलावा 91 अन्य देशों में अपने कुछ यूज़र्स को चेतावनी भरा नोटिफिकेशन भेजकर बताया है कि उनके आईफोन को ‘मर्सनरी स्पाईवेयर’ द्वारा निशाना बनाया जा सकता है।
Apple के मुताबिक, आम तौर पर पत्रकारों, एक्टिविस्टों, राजनेताओं और बड़े अधिकारियों को ही इस तरह के खतरनाक स्पाईवेयर से निशाना बनाया जाता है. इस तरह के हमलों को एक उदाहरण पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus Spyware) है, जिसे NSO ग्रुप बनाता है. 2021 से अब तक एप्पल ने 150 से ज्यादा देशों के यूजर्स को ऐसे हमलों के बारे में सूचित किया है.
एप्पल ने कहा, “कृपया इसे (अलर्ट) गंभीरता से लीजिए।” “मेर्सनरी स्पाइवेयर” (Mercenary Spyware) नाम के खतरनाक जासूसी सॉफ्टवेयर से खतरा हो सकता है। ये स्पाईवेयर आम साइबर हमलों से अलग होता है और इसका मकसद यूजर के फोन की बिना अनुमति जानकारी चुराना होता है।