नई दिल्ली (राघव): भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली को जोकर बुलाने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स को जमकर लताड़ लगाई है। बता दें कि विराट कोहली और सैम कोनस्टास के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन भिड़ंत हुई थी। भारतीय क्रिकेटर ने चलते हुए ऑस्ट्रेलियाई युवा ओपनर को कंधे से टक्कर मारी थी। इस पर कोहली को दोषी मानते हुए आईसीसी ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया और उनके खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ा। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आईसीसी के रवैये से संतुष्ट नहीं हुआ और अखबार ने ‘जोकर कोहली’ के नाम से हेडिंग प्रकाशित की। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आईसीसी पर पक्षपात के आरोप भी लगाए।
विराट कोहली की आलोचना से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान आहत हैं। उन्होंने प्रसारणकर्ता से बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया व पूर्व कंगारू क्रिकेटर्स को जमकर लताड़ लगाई। पठान ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों ने दोगलेपन की अपनी हदें पार कर दी हैं। आप विराट कोहली को निशाना बनाकर अपना बिजनेस फैला रहे हो। एक पूर्व क्रिकेटर होने के नाते मैं यह बिलकुल बर्दाश्त नहीं करूंगा।
उन्होंने कहा सबसे पहले तो जो यहां की मीडिया है और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स हैं, वो दोगलेपने की हद पार कर बैठे हैं। उसके पीछे की वजह यही है कि आप एक खिलाड़ी को राजा बना रहे हो और अगर वो आक्रमकता दिखाता है, हमने किसी ने भी उस बात का समर्थन नहीं किया, हमने यही बात बोली है कि जो रेफरी है वो अपना काम करेंगे, जो कानून बना है, उसको फॉलो करना है, वो किया। मगर उसके बाद आप उसको जोकर बुला रहे हो। राजा के बाद जोकर, मतलब आप उसको बेचना चाहते हैं, आपको और ज्यादा क्रिकेट का बिजनेस करना है, क्रिकेट को और ज्यादा लोकप्रिय करना है, लेकिन किस चीज पर? आप विराट कोहली का कंधा उपयोग कर रहे हो, आप उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे हो। उसकी जो मार्केट वैल्यू है, उसका फायदा उठाकर पर आप चित भी मेरी और पट भी मेरी कर रहे हो। यह बिलकुल भी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मेरे सामने डेमियन मार्टिन, मैंने उनकी विकेट निकाली थी। मैंने केवल ताली बजाई थी, लेकिन गाली कहने की शुरुआत मार्टिन की तरफ से हुई थी। वो खामोश हो गए और मैं ताली बजाते हुए आगे बढ़ा। तब मुझ पर जुर्माना लगाया गया जबकि मार्टिन को खुला छोड़ा गया। वो भी ऑस्ट्रेलिया में हुआ था तो उनका ये जो किरदार है, बहुत सालों से चल रहा है। हम जो बाहर से आते हैं, वो नियम फॉलो करें, लेकिन उनके लिए सब जायज है। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इरफान पठान का साथ देते हुए कहा कि यह तो पुरानी बात है। ऑस्ट्रेलिया वालों का मानना है कि हम करेंगे तो ठीक है, लेकिन आप करेंगे तो आपको नियम का पालन करना पड़ेगा।