नई दिल्ली (राघव): भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी। टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए BCCI गिल को आराम दे सकती है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के साथ ही शुभमन गिल टेस्ट में टॉप ऑर्डर में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर हैं। वह इस सीजन में सभी 10 टेस्ट खेल सकते हैं। गिल के अलावा कुछ और अहम खिलाड़ियों को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को देखते हुए आराम दिया जा सकता है।
गिल ने अपने करियर में अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 21 पारियों में उन्होंने 30.42 की औसत 139.27 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। शुभमन गिल की कप्तानी में हाल ही में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच खेले गए थे। भारतीय टीम ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जा सकता है।