गाजा पट्टी (राघव): ईद उल फितर को लेकर दुनिया भर में जश्न का माहौल है। हालांकि, गाजा के लोगों के लिए ईद का दिन भी राहत की खबर लेकर नहीं आया है। इजरायल ने ईद के मौके पर भी गाजा पर हमले जारी रखे हैं। इन हमलों में गाजा में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों मुताबिक इजरायल ने अलग-अलग इलाकों पर भीषण बमबारी की है जिसमें दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। इस बीच इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफा के अधिकांश हिस्सों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं। सोमवार को जारी किए गए ये आदेश इजरायल द्वारा युद्धविराम समाप्त करने और इस महीने की शुरुआत में हमास के खिलाफ हवाई एवं जमीनी युद्ध को फिर से शुरू करने के बाद आए हैं।
हमास ने ईद के मौके पर इजरायली हमलों की जमकर आलोचना की है। हमास ने कहा है कि यह हमले इजराइल की गलत सोच को दर्शाते हैं। रविवार को फलस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने 14 लापता इमरजेंसी वर्कर्स के शव बरामद किए हैं। समूह ने बताया है कि पिछले सप्ताह गाजा में इजरायली सेना के हमलों में उनकी मौत हुई थी। गाजा में लोगों का कहना है कि उनके पास खाने के लिए अनाज तक नहीं है और वो किसी तरह जिंदा रहने की कशिश कर रहे हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते को लेकर एक नया प्रस्ताव पेश किया है। नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को अपने हथियार डाल देने चाहिए और युद्धविराम के अंतिम चरण तक पहुंचने के लिए गाजा की सुरक्षा इजरायल को सौंप देनी चाहिए।
इजरायल और हमास के बीच जंग में 50,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं और 1,13,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजरायल और हमास के बीच जंग सात अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी, जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजरायल सैन्य कार्रवाई कर रहा है जो लगातार जारी है।