बेरूत (नेहा): लेबनान में इजरायल की तरफ से लगातार घातक हमले किए जा रहे हैं। इस बीच दक्षिण-पूर्वी लेबनान में की गई बमबारी में तीन मीडिया कर्मियों की मौत हो गई है। लेबनान की सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है। बेरूत स्थित ‘अल-मायादीन टीवी’ ने बताया कि शुक्रवार सुबह हमले में मारे गए पत्रकारों में उसके दो कर्मी भी शामिल हैं। ‘अल-मायादीन’ ने बताया कि हमले में उसके कैमरा ऑपरेटर गस्सान नजर और प्रसारण तकनीशियन मोहम्मद रिदा की मौत हुई है। लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के ‘अल-मनार टीवी’ ने बताया कि क्षेत्र में हुए हवाई हमले में उसके कैमरा ऑपरेटर विसम कासिम हसबाया की भी मौत हो गई है। घटनास्थल पर मौजूद अन्य पत्रकारों ने बताया कि जिस घर में ये लोग सो रहे थे, उसे सीधे निशाना बनाया गया था।
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल की सेना हमास के आतंकियों को भी निशाना बना रही है। अब तक हमास के कई कमांडरों को ढेर किया जा चुका है। इसी क्रम में इजरायल को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने हमास के एक कमांडर को मार गिराया है। मारा गया कमांडर बीते साल सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमले में शामिल था। खास बात यह है कि यह कमांडर गाजा पट्टी में यूएन सहायता एजेंसी के लिए भी काम करता था।
इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि उसने हमास के कमांडर मोहम्मद अबू इतिवी मारा गया है। अबू इतिवी इजरायली नागरिकों की हत्या और अपहरण में शामिल था। सेना ने यह भी कहा कि अबू इतिवी हमास के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड की अल बुरीज बटालियन में नुखबा कमांडर था जो साथ ही UNRWA (United Nations Relief and Works Agency) का कर्मचारी भी था।