यरुशलम (नेहा): इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल की सेना हमास के आतंकियों पर कहर बनकर टूट रही है। लगातार की जा रही सैन्य कार्रवाई में अब तक हमास के कई कमांडरों को ढेर किया जा चुका है। इसी क्रम में इजरायल को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने हमास के एक कमांडर को मार गिराया है। मारा गया कमांडर बीते साल सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमले में शामिल था। खास बात यह है कि यह कमांडर गाजा पट्टी में यूएन सहायता एजेंसी के लिए भी काम करता था।
इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि मोहम्मद अबू इतिवी मारा गया है। वह हमास का कमांडर था और इजरायली नागरिकों की हत्या और अपहरण में शामिल था। सेना ने यह भी कहा कि अबू इतिवी हमास के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड की अल बुरीज बटालियन में नुखबा कमांडर था जो साथ ही UNRWA (United Nations Relief and Works Agency) का कर्मचारी भी था। इजरायली आरोप के बारे में UNRWA की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
इससे पहले UNRWA ने बुधवार को कहा था कि मध्य गाजा पट्टी में इजरायली हमले में उसके एक कर्मचारी की मौत हो गई है। UNRWA गाजा, वेस्ट बैंक, जॉर्डन, लेबनान और सीरिया में लाखों फिलिस्तीनियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सहायता प्रदान करता है। लंबे समय से इसके इजरायल के साथ तनावपूर्ण संबंध रहे हैं, लेकिन गाजा में जंग शुरू होने के बाद से संबंध तेजी से बिगड़े हैं और इजरायल ने बार-बार UNRWA को भंग करने का आह्वान किया है।