तेल अवीव (जसप्रीत): हिजबुल्लाह ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया है। इजरायली मीडिया में बताया गया है कि हाइफा के सीजेरिया इलाके में शनिवार सुबह विस्फोट की आवाज सुनी गई, जहां पीएम नेतन्याहू का निजी आवास है। इजरायली सेना ने बताया कि लेबनान से लॉन्च किया गया ड्रोन एक इमारत से टकराया है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेरिया में ड्रोन हमले के समय ही तेल अवीव में भी सायरन की आवाज सुनी गई।
सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह दागे गए ड्रोन में से एक ने सीजेरिया में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया। सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि हमले में जिस इमारत को निशाना बनाया गया,वह नेतन्याहू के घर का हिस्सा थी। आईडीएफ ने बताया कि साथ में दो और ड्रोन भी लॉन्च किए गए थे, जिन्हें रोक दिया गया। इसके चलते गिलोट सैन्य अड्डे पर अलार्म बजने लगे, लेकिन बाद में सेना ने बताया कि ड्रोन क्षेत्र में नहीं थे। शनिवार सुबह ही लेबनान की तरफ से इजरायल के तिबेरियास और आस-पास के इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और रॉकेट हमले शुरू हुए थे। कई रॉकेट गैलिसी सागर में गिरते देखे गए, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। तेल अवीव और शहर के उत्तरी इलाकों में भी ड्रोन हमले की चेतावनी वाले सायरन बजते देखे गए, हालांकि वहां कोई विस्फोट नहीं सुना गया।